AppamAppam - Hindi

जून 15 – अद्भुत कार्य होने के लिए!

“तुम अपने आप को पवित्र करो; क्योंकि कल के दिन यहोवा तुम्हारे मध्य में आश्चर्यकर्म करेगा।”( यहोशू3:5)

आपको क्यों पवित्र बनकर जीना है? जी हां यदि आपके जीवन में पवित्रता है तभी आप परमेश्वर के अद्भुत कामों की अपेक्षा कर सकते हैं। मनुष्य जब भी परमेश्वर के पास आता है, वह उनमें पवित्रता से जिये ऐसा परमेश्वर उत्सुकता से उससेअपेक्षा करते हैं।

कई लोग क्या कहते हैं?’यदि परमेश्वर  हमारे परिवार में  फलां अद्भुत कार्य करेंगे तो हम उन्हें ग्रहण कर लेंगे। यदि मुझे एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी तो मसीह की आराधना करेंगे। यदि मुझे लड़का हुआ तो परिवार सहित हम उसे ग्रहण कर लेंगे’।

किंतु परमेश्वर का वचन क्या कहता है? आप सबसे पहले खुद को पवित्र करें उसके बाद परमेश्वर के अद्भुत कार्य की अपेक्षा करें। यीशु ने कहा,इसलिये पहले तुम परमेश्वर के राज्य और उसके धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएँ भी तुम्हें मिल जाएँगी। (मत्ती 6:33)। परमेश्वर की धार्मिकता ही उनकी पवित्रता है।

एक प्रचारक  किसी जागृति सभा के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी आयोजनकर्ता भाइयों ने उनसे कहा,”लोग अद्भुत काम की अपेक्षा कर रहे ​हैं, काफी लोग दिव्य चंगाई , सामर्थ्य , छुटकारे और भविष्यवाणियों की आस लगाए बैठे हैं। इसलिए तैयारी से आयें।” उपदेशक ने भी इन बातों के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करना शुरू किया।

उस प्रचारक ने घुटने टेक कर परमेश्वर से कहा, हे प्रभु, लोग अद्भुत काम की अपेक्षा कर रहे हैं, आपको अद्भुत काम निश्चित रूप से वहां करना है, ऐसा मांगते समय परमेश्वर ने कहा, “मैं अद्भुत कार्य करने के लिए तैयार हूं, मेरे लोग पाप के रास्ते को छोड़कर पवित्रता से जीने के लिए क्या तैयार हैं ?” यहोशू ने लोगों को देखकर कहा,”तुम अपने आप को पवित्र करो क्योंकि कल के दिन यहोवा तुम्हारे मध्य में आश्चर्य कर्म करेगा।”(यहोशू3:5)

मूसा को देखकर परमेश्वर ने कहा,आज और कल के दिन उन्हें तू  पवित्र कर तीसरे दिन सीनै के पहाड़ पर मैं उतर कर सबको दिखाई दूंगा। (निर्गमन 19: 10,11) जब आप परमेश्वर के लिए जो करना है उसे करके, पवित्रता में आगे बढ़ते हैं, तब वह आपके लिए जो करना है वह निश्चय ही करेंगे।

परमेश्वर के प्यारे बच्चों क्या आपकी समस्याएं और संघर्ष दिन-ब-दिन अधिक होते जा रहे हैं? तुरंत ही प्रभु यीशु के चरणों में आकर खुद को पवित्र करें। यर्दन नदी को उल्टा बहाकर इस्राएलियों को उसमें से पार करवाकर अद्भुत कार्य करने वाले परमेश्वर निश्चित ही आपके जीवन में भी अद्भुत कार्य करेंगे।

ध्यान करने के लिए,”वह तो ऐसे बड़े कर्म करता है, जिनकी थाह नहीं लगती;और इतने आश्चर्यकर्म करता है, जो गिने नहीं जा सकते।”(अय्यूब 9:10)।

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.