situs toto musimtogel toto slot musimtogel link musimtogel daftar musimtogel masuk musimtogel login musimtogel toto
AppamAppam - Hindi

दिसंबर 10 – परमेश्वर का नाम !

” और उसी के नाम ने, उस विश्वास के द्वारा जो उसके नाम पर है, इस मनुष्य को जिसे तुम देखते हो और जानते भी हो सामर्थ दी है; और निश्चय उसी विश्वास ने जो उसके द्वारा है, इस को तुम सब के साम्हने बिलकुल भला चंगा कर दिया है।” (प्रेरितों के काम 3:16)।

प्रभु यीशु मसीह के नाम से हमे शक्ति मिलती है। केवल उसके नाम से ही हम दृढ़ होते हो। चूँकि आप मसीह के नाम को धारण करते हैं, आप अपने आप को शक्ति के साथ बध सकते हैं और प्रभु के लिए शक्तिशाली कार्य कर सकते हैं।

एक दिन जब पतरस और यूहन्ना एक साथ मन्दिर में गए, तो उन्होंने एक मनुष्य को देखा जो अपनी माता के गर्भ से लंगड़ा था। उनके पैरों में न तो ताकत थी और न ही उनके पास सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए कमाई का कोई जरिया था। उसे बहुत दर्द हुआ और वह अपने घुटनों पर कमजोर था। पतरस ने उससे कहा: ” तब पतरस ने कहा, चान्दी और सोना तो मेरे पास है नहीं; परन्तु जो मेरे पास है, वह तुझे देता हूं: यीशु मसीह नासरी के नाम से चल फिर। और उस ने उसका दाहिना हाथ पकड़ के उसे उठाया: और तुरन्त उसके पावों और टखनों में बल आ गया।” (प्रेरितों के काम 3:6-7)।

जितने लोग एक लंगड़े के चंगे होने के चमत्कार को देखकर चकित हुए। और पतरस ने उन पर प्रगट किया, कि यह परमेश्वर का नाम है, जिस ने लंगड़े को चंगा किया और दृढ़ किया। ” और उसी के नाम ने, उस विश्वास के द्वारा जो उसके नाम पर है, इस मनुष्य को जिसे तुम देखते हो और जानते भी हो सामर्थ दी है; और निश्चय उसी विश्वास ने जो उसके द्वारा है, इस को तुम सब के साम्हने बिलकुल भला चंगा कर दिया है।” (प्रेरितों के काम 3:16)। प्रेरित पौलुस ने यह भी घोषित किया कि वह मसीह के द्वारा सब कुछ कर सकता है जो उसे सामर्थ देता है।

जब इस्राएली मिस्र से निकल गए, तब फिरौन ने अपनी सेना और रथोंके साथ उनका पीछा किया। इस्राएली जो निहत्थे थे, अपने बल पर उस शक्तिशाली सेना का सामना कभी नहीं कर सकते थे। लेकिन उन्होंने परमेश्वर के नाम पर शरण और शक्ति ली। जब मूसा ने अपनी लाठी को संभाला, तब फिरौन और उसकी सारी सेना, और उसके सारे रथ लाल समुद्र के द्वारा निगल लिए गए। तब मूसा और मरियम ने गाकर परमेश्वर की महिमा की: ” यहोवा मेरा बल और भजन का विषय है, और वही मेरा उद्धार भी ठहरा है; मेरा ईश्वर वही है, मैं उसी की स्तुति करूंगा, (मैं उसके लिये निवासस्थान बनाऊंगा ), मेरे पूर्वजों का परमेश्वर वही है, मैं उसको सराहूंगा॥” (निर्गमन 15:2)।

प्रभु के नाम पर विश्वास रखें और अपने दिलों केओ लगातार यीशु के नाम से हिम्मत दे।  उसने वादा किया है कि जो कुछ तुम उसके नाम से मांगोगे, वह विश्वास के साथ देने का है। उसका नाम एक मजबूत किला है।

भजनहार दाऊद ने गाकर परमेश्वर की महिमा की: “हे परमेश्वर, हे मेरे बल, मैं तुझ से प्रेम करता हूं।” (भजन संहिता 18:1)। “क्योंकि तेरी सहायता से मैं सेना पर धावा करता हूं; और अपने परमेश्वर की सहायता से शहरपनाह को लांघ जाता हूं।” (भजन संहिता 18:29)। ” यह वही ईश्वर है, जो सामर्थ से मेरा कटिबन्ध बान्धता है, और मेरे मार्ग को सिद्ध करता है।” (भजन संहिता 18:32)। दाऊद ने सदा यहोवा के नाम की बड़ाई की, और उसके नाम से बल पाया। परमेश्वर मे प्यारे लोगो, आपको भी परमेश्वर के नाम पर अपने आप को मजबूत करना चाहिए। जब यहोवा तेरा बल हो, तब तू कभी न हिलेगा।

मनन के लिए: “परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक।” (भजन 46:1)

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.