bandar togel situs toto togel bo togel situs toto musimtogel toto slot
Appam, Appam - Hindi

नवंबर 14 – जो दूर चला जाता है।

“और यहोवा के छुड़ाए हुए लोग लौटकर जयजयकार करते हुए सिय्योन में आएंगे; और उनके सिर पर सदा का आनन्द होगा; वे हर्ष और आनन्द पाएंगे और शोक और लम्बी सांस का लेना जाता रहेगा॥” (यशायाह 35:10)

प्रभु द्वारा छुड़ाए गए लोगों की ओर हर्ष और उल्लास दौड़े चले आते हैं—जबकि शोक और विलाप दूर भाग जाते हैं. केवल प्रभु यीशु मसीह ही आपके जीवन से सारी बेचैनी और दुःख दूर कर सकते हैं, और वह आज आपके लिए ऐसा करना चाहते हैं.

जिस क्षण आदम और हव्वा ने पाप किया, उसी क्षण से संसार में दुःख और उथल-पुथल का प्रवेश हुआ. स्त्री को पीड़ा में बच्चों को जन्म देना था, और पुरुष के दिन कष्टों से भरे हुए थे.

“स्त्री से उत्पन्न पुरुष थोड़े दिनों का और क्लेश से भरा होता है.” (अय्यूब 14:1). याकूब ने कहा, “याकूब ने फिरौन से कहा, मैं तो एक सौ तीस वर्ष परदेशी हो कर अपना जीवन बीता चुका हूं; मेरे जीवन के दिन थोड़े और दु:ख से भरे हुए भी थे, और मेरे बापदादे परदेशी हो कर जितने दिन तक जीवित रहे उतने दिन का मैं अभी नहीं हुआ.” (उत्पत्ति 47:9)

यद्यपि सुलैमान के पास अपार बुद्धि, धन, यश और सम्मान था, फिर भी वह जीवन की थकान से बच नहीं सका. उसने स्वीकार किया, “मैं ने उन सब कामों को देखा जो सूर्य के नीचे किए जाते हैं; देखो वे सब व्यर्थ और मानो वायु को पकड़ना है.” (सभोपदेशक 1:14)

परन्तु यीशु मसीह हमें इस दुःख और चिंता से मुक्ति दिलाने आए. उन्होंने इस संकटग्रस्त संसार में प्रवेश किया और हमारे छुटकारे की कीमत के रूप में अपना बहुमूल्य लहू अर्पित किया.

“क्योंकि तुम जानते हो, कि तुम्हारा निकम्मा चाल-चलन जो बाप दादों से चला आता है उस से तुम्हारा छुटकारा चान्दी सोने अर्थात नाशमान वस्तुओं के द्वारा नहीं हुआ. पर निर्दोष और निष्कलंक मेम्ने अर्थात मसीह के बहुमूल्य लोहू के द्वारा हुआ.” (1 पतरस 1:18-19)

अब हम संकट से दबी भीड़ का हिस्सा नहीं हैं – हम छुड़ाए गए लोगों में से हैं! बाइबल घोषणा करती है, “और यहोवा के छुड़ाए हुए लोग लौटकर जयजयकार करते हुए सिय्योन में आएंगे; और उनके सिर पर सदा का आनन्द होगा; वे हर्ष और आनन्द पाएंगे और शोक और लम्बी सांस का लेना जाता रहेगा॥” (यशायाह 35:10)

अगर हम सचमुच ‘प्रभु के छुड़ाए हुए’ हैं, तो हमें परेशान या चिंतित होने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम निडर होकर कह सकते हैं, “मुझे यीशु मसीह ने छुड़ाया है. मैं राजाओं के राजा की संतान हूँ. मैं प्रभु की अपनी विरासत हूँ!”. जैसा कि बुद्धिमान व्यक्ति ने कहा, “इसलिए अपने मन से शोक और अपने शरीर से बुराई को दूर कर.” (सभोपदेशक 11:10)

परमेश्वर का वचन हमें यह भी आश्वस्त करता है: “क्योकि तेरा कर्त्ता तेरा पति है, उसका नाम सेनाओं का यहोवा है; और इस्राएल का पवित्र तेरा छुड़ाने वाला है, वह सारी पृथ्वी का भी परमेश्वर कहलाएगा. क्योंकि यहोवा ने तुझे ऐसा बुलाया है, मानो तू छोड़ी हुई और मन की दुखिया और जवानी की त्यागी हुई स्त्री हो, तेरे परमेश्वर का यही वचन है.” (यशायाह 54:5–6)

परमेश्वर की प्रिय लोगों, जब अनेक कष्ट और चिंताएँ आपको दबाने लगें, तो अपने उद्धारकर्ता यीशु की ओर देखे. वह आपको सांत्वना देंगे, आपको मज़बूत करेंगे, और आपके हृदय से प्रेमपूर्वक बात करेगा.

मनन के लिए पद: “चाहे वह दु:ख भी दे, तौभी अपनी करुणा की बहुतायत के कारण वह दया भी करता है; क्योंकि वह मनुष्यों को अपने मन से न तो दबाता है और न दु:ख देता है.” (विलापगीत 3:32-33)

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.