Appam, Appam - Hindi

अगस्त 27 – परमेश्वर का पुत्र।

“अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह के विषय में प्रतिज्ञा की थी, जो शरीर के भाव से तो दाउद के वंश से उत्पन्न हुआ. और पवित्रता की आत्मा के भाव से मरे हुओं में से जी उठने के कारण सामर्थ के साथ परमेश्वर का पुत्र ठहरा है.” (रोमियों 1:3-4).

बरतिमाई, अंधा आदमी, तिमाई का पुत्र था. परमेश्वर के बचाए गए लोगो में से कुछ आदम के बेटे हैं, और कुछ मसीह के बच्चे हैं. आदम का स्वभाव हमें पाप का गुलाम बनाने की कोशिश करता है. लेकिन मसीह का स्वभाव हमें हमारे पापों से छुड़ाता है, हमें धोता है और हमें धर्मी और पवित्र बनाता है.

क्योंकि यीशु मसीह आदम के वंश में आया, वह मनुष्य का पुत्र है. और क्योंकि वह पवित्र आत्मा से गर्भित हुआ था, वह परमेश्वर का पुत्र है. भले ही वह इस दुनिया में आया, क्रूस पर पूरी मानवजाति के पापों और अधर्मों को सहने के लिए, वह आत्मा में परमेश्वर का पुत्र है.

प्रत्येक मनुष्य के भीतर दो चीजें हमेशा काम करती रहती हैं: शरीर और परमेश्वर की आत्मा. शारीरिक मन मृत्यु की ओर ले जाता है.

“शरीर पर मन लगाना तो मृत्यु है, परन्तु आत्मा पर मन लगाना जीवन और शान्ति है. क्योंकि शरीर पर मन लगाना तो परमेश्वर से बैर रखना है, क्योंकि न तो परमेश्वर की व्यवस्था के आधीन है, और न हो सकता है.” (रोमियों 8:6-7).

जितना अधिक आप शरीर को दबाएँगे, आत्मा को महत्व देंगे, और आत्मा के अनुसार चलेंगे, उतना ही अधिक आप परमेश्वर की संतान बनेंगे. प्रभु भी आप में आनन्दित और प्रसन्न होंगे. जब आप परमेश्वर की संतान होंगे, तो पवित्रशास्त्र आपके लिए बहुत आनन्द का स्रोत बन जाएगा.

आप प्रभु के घर जाने के लिए उत्साहित होंगे. आप परमेश्वर की संतानों के साथ संवाद करने, उनकी आराधना करने और प्रार्थना करने में आनंदित महसूस करेंगे. तब आपको पृथ्वी पर स्वर्ग का आनन्द मिलेगा.

जब कोई व्यक्ति कलवरी के क्रूस पर आता है, और यीशु मसीह को अपना प्रभु और उद्धारकर्ता स्वीकार करता है, तो वह परमेश्वर की संतान बन जाता है. उसका आंतरिक स्वभाव  भी पूरी तरह से धुल जाता है और शुद्ध हो जाता है. उस अवस्था में, यदि वह पिता से पुत्र के रूप में माँगता है, तो उसे पवित्र आत्मा का उपहार प्राप्त होगा.

पवित्रशास्त्र कहता है, “सो जब तुम बुरे होकर, अपने बच्चों को अच्छी वस्तुएं देना जानते हो, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता अपने मांगने वालों को अच्छी वस्तुएं क्यों न देगा?” (मत्ती 7:11). “सो जब तुम बुरे होकर अपने लड़के-बालों को अच्छी वस्तुएं देना जानते हो, तो स्वर्गीय पिता अपने मांगने वालों को पवित्र आत्मा क्यों न देगा.” (लूका 11:13).

परमेश्वर के प्रिय लोगो, “और तुम जो पुत्र हो, इसलिये परमेश्वर ने अपने पुत्र के आत्मा को, जो हे अब्बा, हे पिता कह कर पुकारता है, हमारे हृदय में भेजा है.” (गलातियों 4:6).

मनन के लिए: “जो मुझ पर विश्वास करेगा, जैसा पवित्र शास्त्र में आया है उसके ह्रृदय में से जीवन के  बह निकलेंगी.” (यूहन्ना 7:38).

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.